रुद्रपुर। गूलरभोल में जनजाति के आईटीआई कॉलेज की चहारदीवारी तोड़कर अवैध रास्ता बनाने का मामला सामने आया है। बुक्सा जनजाति समाज के लोगों ने डीएम को शिकायती पत्र देकर मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सोमवार को बुक्सा आदिम जनजाति उत्थान समिति के लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और डीएम कार्यालय में ज्ञापन दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि आईटीआई कार्यशाला एवं छात्रावास की लगभग 20 फीट दीवार तोड़ दी गई। उन्होंने बताया कि अवैध रास्ता बनाकर आईटीआई की भूमि कब्जाने के मामले में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के अधीक्षक की ओर से 14 फरवरी 2022 को जनजाति कल्याण निदेश को पत्र भी लिखा गया था। इस दौरान अध्यक्ष गोविंद सिंह, सोमल सिंह, संजय सिंह, विजय सिंह, राम सिंह, मदन सिंह आदि थे।
आईटीआई की चहारदीवारी तोड़कर अवैध रास्ता बनाने का आरोप
RELATED ARTICLES