जसपुर। बारिश से 15 दिन पहले भूतपुरी मार्ग पर पुलिया का एक हिस्सा टूट गया था। बैरिकेड लगाकर टूटी हुई जगह को कवर तो किया गया लेकिन इसकी मरम्मत की अब तक सुध नहीं ली गई है। लोगों का आरोप है कि पुलिया टूटने के दिन विधायक ने स्थलीय निरीक्षण किया था उसके बाद कोई जनप्रतिनिधि और प्रशासन का व्यक्ति टूटी पुलिया की सुध नहीं लेने पहुंचा। एसडीएम चतर सिंह चौहान ने बताया कि लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों ने पुलिया टूटने के लगभग तीसरे दिन बाद ही आगणन बनाकर भेज दिया था। विभाग की आपदा के मद से पुलिया की मरम्मत कराए जाने की योजना है।
टूटी पुलिया की 15 दिन बाद भी नहीं ली सुध
RELATED ARTICLES