हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में 13 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने मकान मालिक के बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। एक महिला ने तहरीर दी थी कि उसकी नाबालिग बहन के साथ मकान मालिक का बेटा मोहित आठ माह से दुष्कर्म करता आ रहा था। किसी को कुछ बताने पर धमकाता था। हिम्मत जुटाकर पीड़िता ने अपनी सहेली को इस बारे में बताया। तब उसने परिजनों को जानकारी दी। पुलिस ने इस संबंध में दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि खोजबीन करते हुए कुछ ही घंटों में आरोपी मोहित को लाल पुल के पास नहर पटरी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। पीड़िता का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में बयान दर्ज कराए गए।
किशोरी से दुष्कर्म मामले में मकान मालिक का बेटा गिरफ्तार
RELATED ARTICLES