चमोली के रतगांव में बारिश के कारण दो दिन से सड़क बंद है। ऐसे में एक महिला की गांव में अचानक तबीयत बिगड़ गई। महिला को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा गया है। बसंती देवी(55) पत्नी सुजान सिंह गंभीर रूप से बीमार है। दो दिन से महिला की तबीय ज्यादा खराब थी। गांव में बारिश के कारण सड़क बंद है। ऐसे में महिला को अस्पताल ले जाना संभव नहीं था। ऐसे में इसकी जानकारी प्रशासन को दी गई। इसके बाद महिला को एयर लिफ्ट किया गया।
एयर लिफ्ट कर भेजा एम्स ऋषिकेश रतगांव में दो दिन से सड़क बंद महिला की बिगड़ी तबीयत
RELATED ARTICLES