किच्छा। एक युवक ने अपने ही गांव की एक युवती को शादी का झांसा देकर कई सालों तक उसका शारीरिक शोषण किया। बाद में होटल में ले जाकर नशीला पदार्थ पिला दिया। युवती की तहरीर पर पुलभट्टा थाने में आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। पुलभट्टा थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने थाने में दी तहरीर में आरोप लगाया कि उसकी मुलाकात लगभग छह से सात साल पहले गांव के एक युवक से हुई थी। युवक उसको शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करता रहा। शादी पर बड़े भाई और बड़ी बहन की शादी के बाद शादी करने की बात कहता। छह महीने पहले उनकी शादी हो गई है। 11 अगस्त को रुद्रपुर रोडवेज के पास एक होटल में शारीरिक शोषण किया। एक कोल्ड्रिंग पिलाई जिससे तबीयत खराब होने लगी। वह मुझे किच्छा के एक प्राइवेट अस्पताल लाया यहां से दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया। घबरा कर मेरे व अपने परिवार वालों को फोन कर सूचना दी और मुझे रुद्रपुर के अस्पताल लाए। आरोप लगाया कि युवक मुझसे पीछा छुड़वाना चाहता था। इससे उसने जहर देकर जान से मारने की कोशिश की थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाले पर केस दर्ज
RELATED ARTICLES