नैनीताल। नगर पालिकाध्यक्ष डाॅ. सरस्वती खेतवाल ने शनिवार को प्रसिद्ध नंदा देवी महोत्सव की आयोजक संस्था श्रीराम सेवक सभा को धार्मिक आयोजन में सहयोग के रूप में पालिका की ओर से 11 लाख रुपये का चेक सौंपा। 28 अगस्त से पांच सितंबर तक नंदा देवी महोत्सव का आयोजन होना है। इसके लिए धार्मिक संस्था पूजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, परिचर्चा समेत अन्य के लिए तैयारी कर रही है जबकि पालिका की ओर से दुकानों का निर्माण, नगर में बिजली की सजावट, पांडाल आदि के लिए निविदा की जा चुकी है। शनिवार को पालिकाध्यक्ष ने सभा के अध्यक्ष मनोज साह को 11 लाख रुपये का चेक सौंपा। इस दौरान अधिशासी अधिकारी रोहिताश शर्मा, सभासद मुकेश जोशी मंटू, गीता उप्रेती, काजल आर्या, लता दफौटी समेत सभा की ओर से गिरीश जोशी, हरीश राणा आदि मौजूद रहे।
राम सेवक सभा को सौंपा 11 लाख रुपये का चेक
RELATED ARTICLES