बाजपुर/ काशीपुर। गो रक्षा के प्रांत प्रमुख यशपाल राजहंस की अगुवाई में विहिप कार्यकर्ताओं ने आयोग अध्यक्ष को छह सूत्री मांग पत्र सौंपा। वहां सत्यभूषण सिंघला, संजय मित्तल, जगदीश गोयल, भोगराज गर्ग, डॉ. विनय चौहान आदि थे। इधर काशीपुर पहुंचने पर गो सेवा आयोग के अध्यक्ष अंथवाल को बलदेवा धाम फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने उनसे मुलाकात कर गोवंश के लिए एंबुलेंस, मृतक गोवंश के लिए भूमि उपलब्ध आदि की मांग की। उत्तराखंड गो सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल ने कहा कि गोवंश सुरक्षा और संरक्षण के अंतर्गत प्रदेश में 60 गोशालाओं का बजट मंजूर हो चुका है। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी, खटीमा, जसपुर, गदरपुर, बाजपुर सहित अन्य स्थानों पर राज्य भर में गोशालाएं संचालित की जाएंगी। सोमवार शाम आयोग अध्यक्ष अंथवाल ने कहा कि पालतू गाय पर ज्यादती होने पर संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई के लिए मसौदा तैयार किया जाएगा।वहां अभिषेक ठाकुर, डाॅ. मुकेश कुमार दुमका, अश्वनी सैनी, दीपक जोशी, मोहित सक्सेना, सचिन शर्मा, यश शर्मा आदि मौजूद रहे।
गाय संरक्षण के लिए प्रदेश में बनेंगी 60 गोशाला
RELATED ARTICLES