तेलपुर महिला तीज कमेटी के माध्यम से आयोजित हरतालिका तीज पर्व की पूर्व संध्या पर दरखाने कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पारंपरिक परिधानों में सजी-धजी महिलाओं व बच्चों ने गोर्खाली गीतों पर नृत्य करके पर्व की खुशियों को साझा किया।लोगों ने पूरे उल्लास के साथ पर्व मनाया। कार्यक्रम में तीजको रहर आयो बरी लै, चिटिक्कै भाछु रे , म त ढले ढले और रुकुम मैकोट आदि गोर्खाली गीतों पर महिलाओं व बच्चों ने देर रात तक नृत्य किया। दरखाने कार्यक्रम में सुहागिन महिलाओं ने पारंपरिक गोर्खाली व्यंजन व गोर्खाली चटनी आदि बनाए।
इस दौरान उपस्थित अतिथियों व समुदाय के परिवारों को व्यंजन परोसे गए। गोर्खाली सुधार सभा के शाखा अध्यक्ष जोगेंद्र शाह ने बताया की दरखाने परंपरा में मायका पक्ष विवाहित बेटियों को घर बुलाकर अच्छे स्वादिष्ट पौष्टिक भोजन कराता है। इसके दूसरे दिन हरतालिका तीज का व्रत रखने वाली महिलाएं निर्जल निराहार रहकर विधिपूर्वक व्रत रखती हैं। इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन जीवनगढ़ की प्रधान रेखा शर्मा ने किया। इस अवसर पर रिकेश शर्मा, मुकेश शर्मा, कैप्टन लाल किशन थापा, कमला थापा, तीज कमेटी की अध्यक्ष लक्ष्मी थापा, अनु थापा आदि उपस्थित रहे।