शिक्षकों ने विकासनगर, सहसपुर, कालसी व चकराता के खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों (बीईओ) पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी मांगों के पूरा होने तक आंदोलन जारी रहेगा।उत्तराखंड राजकीय शिक्षक संघ के आह्वान पर चल रही हड़ताल के क्रम में सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजकीय शिक्षक भारी संख्या में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों पर एकत्रित हुए। उन्होंने नारेबाजी करते हुए प्रधानाचार्य पदों पर सीधी भर्ती किए जाने पर विरोध जताया।शिक्षक संघ के विकासनगर ब्लाॅक के अध्यक्ष सुधीर कांति, ब्लाॅक मंत्री चंडी प्रसाद नौटियाल, उपाध्यक्ष किशन दत्त सेमल्टी ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। शाखा अध्यक्ष शक्ति प्रसाद शर्मा और शाखा मंत्री जयपाल सिंह ने कहा कि शिक्षक स्वयं नहीं चाहते कि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो लेकिन सरकार की उपेक्षा ने उन्हें ऐसा करने को मजबूर कर दिया है।
शिक्षकों और बच्चों के हित में सरकार को मांगों को मानकर सकारात्मक पहल करनी चाहिए। उधर कालसी ब्लाॅक के शिक्षक संघ संरक्षक सुदर्शन चमोली, ब्लाॅक अध्यक्ष अनिल राणा, ब्लाॅक मंत्री हेमंत कठैत ने कहा कि शिक्षक कभी भी कार्य बहिष्कार के पक्ष में नहीं रहते हैं लेकिन उनकी जायज मांगों को पूरा नहीं किए जाने के कारण उन्हें मजबूरन हड़ताल का निर्णय लेना पड़ा है।शिक्षक संघ के चकराता ब्लाॅक के अध्यक्ष प्रीतम सिंह राणा ने कहा कि शत प्रतिशत पदोन्नति व स्थानांतरण संबंधी मांगों को सरकार शीघ्र पूरा करे। शिक्षकों का आंदोलन आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा। प्रदर्शन के दौरान लक्ष्मण सिंह सजवाण, दिगंबर सिंह नेगी, सुषमा खत्री, संजय थपलियाल, राकेश शर्मा, श्याम सरियाल, नरेश भट्ट आदि मौजूद रहे।