Friday, November 14, 2025
advertisement
Homeउत्तर प्रदेशजानें एनएचएआई ने क्या बताई तारीख बिजनौर बैराज पुल पर फिर दौड़ेंगी...

जानें एनएचएआई ने क्या बताई तारीख बिजनौर बैराज पुल पर फिर दौड़ेंगी बसें और कारें

बिजनौर गंगा बैराज के पुल को दो दिन बाद बस और कारों के लिए खोल दिया जाएगा। हालांकि ट्रक और मालवाहक वाहनों की आवाजाही में अभी देर लगेगी। यह दावा नेशनल हाईवे प्राधिकरण ने किया है। दरअसल रामधारा वाले स्लैब की मरम्मत करते हुए बेयरिंग बदल दिए गए हैं। मंगलवार को बिजनौर बैराज पर दिनभर मरम्मत होती रही। शाम ढलने तक रामधारा स्लैब के बाकी बचे हुए दो बेयरिंग भी बदल दिए गए। बुधवार से गेट नंबर 28 के स्लैब में मरम्मत का काम चालू करा दिया जाएगा। हालांकि गेट नंबर 28 के स्लैब में लगे चारों बेयरिंग ठीक हैं। इसमें केवल बेयरिंग के पेडस्टल बनाए जाने हैं। इन पेडस्टल में दरार मिली थी। ऐसे में बेयरिंग के नीचे पेडस्टल फिर से बना दिए जाएंगे। सीमेंट से बनाए जाने वाले इन पेडस्टल को सूखने में एक दो दिन का समय लगेगा। ऐसे में शनिवार से चार पहिया गाड़ियों और बसों के लिए पुल को खोल दिया जाएगा। जिससे लोगों को राहत मिलेगी।

18 दिनों से बंद है बैराज पुल पर यातायात
बिजनौर बैराज पुल पर गेट नंबर 20-21 के बीच रामधारा वाला स्लैब ज्यादा हिल रहा था। जिसके बाद आठ अगस्त को वाहनों की पुल पर आवाजाही बंद कर दी गई। सिर्फ पैदल और बाइक सवारों को ही पुल से निकलने की अनुमति मिली। पुल बंद करने के बाद ब्रिज एक्सपर्ट ने जांच की तो रामधारा वाले स्लैब के बेयरिंग खराब मिले थे। गेट नंबर 28 के बेयरिंग के आधार यानि पेडस्टल में दरार मिली थी। शुरुआत में गंगा का जलस्तर ज्यादा होने की वजह से मरम्मत देरी से शुरू हो सकी।

बिजनौर के साथ गढ़वाल को भी मिलेगी राहत
पुल यातायात के लिए खुल जाने के बाद बिजनौर ही नहीं, उत्तराखंड के गढ़वाल को भी राहत मिलेगी। क्योंकि कोटद्वार से दिल्ली आने जाने के लिए बिजनौर बैराज से ही रास्ता है। अब कोटद्वार की बसें वाया गजरौला होते हुए दिल्ली और मेरठ की तरफ जा रही थी। हालांकि बिजनौर बैराज के दोनों ओर अस्थायी रूप से बस स्टैंड भी बना हुआ था, यात्री पैदल ही बैराज को पार करके बस पकड़ रहे थे।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments