Wednesday, November 5, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डशिलान्यास तो हुआ मगर नहीं होगा उद्घाटन सरयू नदी में करोड़ों रुपये...

शिलान्यास तो हुआ मगर नहीं होगा उद्घाटन सरयू नदी में करोड़ों रुपये की लागत से बनना था पुल

सरयू नदी में मंडलसेरा से कठायतबाड़ा को जोड़ने के लिए सूरजकुंड के पास पांच करोड़ से अधिक की लागत से पुल स्वीकृत हुआ, सांसद अजय टम्टा ने इसका शिलान्यास भी किया, लेकिन बाद में बता दिया गया कि पुल का निर्माण औचित्यपूर्ण नहीं है। ऐसे में पुल के उद्घाटन होने की संभावना कम ही है। जबकि क्षेत्रीय विधायक पार्वती दास का कहना है कि जनहित में पुल का बनना जरूरी है। इसके लिए वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात करेंगी। बागेश्वर जिले में मंडलसेरा और दीपनगर क्षेत्र के लोग ट्रैफिक जाम की समस्या से परेशान हैं। क्षेत्र में सड़कें संकरी होने की वजह से यह समस्या बनी है। इससे लोगों को निजात मिले इसके लिए सुंदरकुंड के पास सरयू नदी में 84 मीटर स्टील गार्डर पुल के निर्माण के लिए केंद्रीय सड़क निधि से वर्ष 2019 में 539.64 लाख रुपये का प्रशासकीय अनुमोदन मिला।

नजदीक में दूसरा पुल नहीं बन सकता
क्षेत्रीय विधायक पार्वती दास के मुताबिक पहले चरण के लिए यह धनराशि अनुमोदित की गई थी। जबकि पुल करीब आठ करोड़ की लागत से बनना था। वर्ष 2020-21 में सांसद अजय टम्टा ने इसका शिलान्यास किया, लेकिन इसके बाद से पुल का निर्माण नहीं हुआ। लोक निर्माण विभाग के मुताबिक इस पुल के अपस्ट्रीम में एक और डाउनस्ट्रीम में चार पुल होने की वजह से अतिरिक्त पुल का निर्माण किया जाना औचित्यपूर्ण नहीं पाया गया। सही है, इसका बजट अधिक था, नदी में डेढ़ सौ मीटर पर पहले से अस्थायी पुल है। नजदीक में दूसरा पुल नहीं बन सकता। पुल के लिए कम से कम डेढ़ से दो किलोमीटर की दूरी होनी चाहिए थी। – संजय पांडे, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग

पुल का बनना हमारे लिए बहुत जरूरी है, डिग्री कालेज के बच्चे इससे होकर जाते। ट्रैफिक जाम की समस्या दूर होती और दीपनगर व मंडलसेरा के लोगों को इससे सुविधा मिलती। – पार्वती दास, विधायक बागेश्वर

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments