Wednesday, November 5, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डहंगामे के बीच 329 करोड़ का बजट पास साढ़े 11 घंटे चली...

हंगामे के बीच 329 करोड़ का बजट पास साढ़े 11 घंटे चली नगर निगम की बोर्ड बैठक

नगर निगम की मंगलवार को हुई तीसरी बोर्ड बैठक में हंगामे के बीच 329 करोड़ रुपये का बजट पास किया गया। करीब साढ़े 11 घंटे चली बैठक में 40 से ज्यादा प्रस्तावों पर मुहर लगी। इनमें कुत्तों पर नीति, डेयरी नीति, पथ प्रकाश व्यवस्था, यूजर चार्ज में 50 फीसदी छूट अहम प्रस्ताव शामिल हैं। पार्षद के बहिष्कार की बात के बाद शुरू हुई बैठक देर रात तक चलती रही। सुबह 11:15 बजे मेयर सौरभ थपलियाल सदन में पहुंच गए। इसके बाद नगर आयुक्त नमामी बंसल ने धराली-थराली आपदा के प्रभावितों को दो मिनट का मौन रखकर बैठक की शुरुआत की। सफाई, डेयरी, कुत्तों, अतिक्रमण, पथ प्रकाश व्यवस्था सहित कई मुद्दों पर पार्षदों ने अपनी-अपनी बात रखी। कांग्रेसी हर जगह शांत रहते हैं भाजपा पार्षद विशाल की इस बात पर कांग्रेस पार्षदों ने बैठक में हंगामा शुरू कर दिया।

सभी कांग्रेस पार्षद एक-एक कर जमीन पर बैठ गए। इसके बाद शुरू हुआ मान मनोव्वल का दौर और कुछ पार्षदों ने ही उन्हें शांत कराया। इस दौरान वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अनुमानित आय 332 करोड़ के सापेक्ष 329.35 करोड़ रुपये व्यय के प्रस्ताव पास किए गए। इनमें स्वास्थ्य अनुभाग के चार, निर्माण विभाग के 11 सहित 40 से ज्यादा प्रस्तावों पर बोर्ड की सहमति बनी। साथ ही प्रत्याशा से संबंधित प्रस्तावों को खारिज कर दिया गया। पार्षदों ने नियमों का हवाला देते हुए कहा कि प्रत्याशा शब्द एक्ट में ही नहीं है। ऐसे में प्रत्याशा के तहत होने वाले काम भी गैरवाजिब हैं। हालांकि देर रात बोर्ड बैठक के अंतिम चरण में इस प्रस्ताव को भी पास कर दिया गया।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments