रुद्रपुर। किडनी की बीमारी से जूझ रहे काशीपुर क्षेत्र के लोगों को आने वाले समय में डायलिसिस की सुविधा मिलेगी। सीएमओ ने काशीपुर में डायलिसिस मशीन लगाने के लिए स्वास्थ्य महानिदेशालय को प्रस्ताव भेजा है। काशीपुर क्षेत्र में डायलिसिस की सुविधा न होने से किडनी के मरीजों को निजी अस्पतालों के साथ ही जिला मुख्यालय या अन्यत्र जाना पड़ता है। इसमें समय और धन की बर्बादी होती ही है। काशीपुर क्षेत्र के लोग लंबे समय से उप जिला अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा दिलाने की मांग कर रहे हैं। सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल ने काशीपुर के ट्रामा सेंटर में डायलिसिस मशीन स्थापित करने की कवायद शुरू की है। सीएमओ ने बताया कि उनके काशीपुर भ्रमण के दौरान भी लोगों ने डायलिसिस की सुविधा दिलाने की मांग उठाई थी। काशीपुर के ट्रामा सेंटर में डायलिसिस मशीन स्थापित करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। सीएमओ ने बताया स्वास्थ्य महानिदेशालय को प्रस्ताव भेज दिया गया है। उम्मीद है कि जल्द ही प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि काशीपुर के ट्रामा सेंटर को भी व्यवस्थित किया जाएगा।
काशीपुर उप जिला चिकित्सालय में मिलेगी डायलिसिस की सुविधा
RELATED ARTICLES