Wednesday, November 5, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डडोईवाला में 34 और यमकेश्वर में 41 ग्राम प्रधानों ने ली शपथ

डोईवाला में 34 और यमकेश्वर में 41 ग्राम प्रधानों ने ली शपथ

न्याय पंचायत स्तर पर शपथ ग्रहण समारोह के बाद ग्राम पंचायतों में गांव की सरकार का विधिवत गठन हो गया है। डोईवाला में 34 व यमकेश्वर में 41 ग्राम प्रधानों ने शपथ ली। हालांकि कई गांवों में कोरम पूरा न होने के कारण ग्राम प्रधान शपथ नहीं ले पाए। जिससे इन गांवों में ग्राम पंचायतों का विधिवत गठन नहीं हो पाया। यमकेश्वर विकासखंड में आधे से अधिक ग्राम पंचायतों में कोरम पूरा नहीं हुआ। बुधवार को ग्राम प्रधानों व वार्ड सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, जिसके बाद गांव की सरकारों का विधिवत गठन हो गया है। विकासखंड डोईवाला में कुल 38 ग्राम पंचायतें हैं जिनमें से 34 ग्राम पंचायतों के प्रधानों व वार्ड सदस्यों ने पद व गोपनीयता की शपथ ली। जबकि चार ग्राम पंचायतों में कोरम पूरा न होने से विधिवत गठन नहीं हो पाया, जिससे इन ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान शपथ नहीं ले पाए। यमकेश्वर विकासखंड में कुल 86 ग्राम पंचायतें हैं, लेकिन यहां सिर्फ 41 ग्राम प्रधान ही शपथ ले पाए। 45 ग्राम पंचायतों में कोरम पूरा न होने के कारण यहां ग्राम प्रधान शपथ नहीं ले पाए।

न्याय पंचायत वार आयोजित किया गया शपथ ग्रहण समारोह
बुधवार को ग्राम प्रधानों और ग्राम पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह न्याय पंचायत वार आयोजित किया गया था। विकासखंड के एडीओ पंचायत राजेश नेगी ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए न्याय पंचायत वार व्यवस्थाओं को बनाया गया था। न्याय पंचायत बड़ी होने के कारण श्यामपुर में दो स्थानों पर शपथ की व्यवस्थाएं बनाई गई थी। बताया गया कि सुबह 11 बजे संबंधित अधिकारियों ने सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को शपथ दिलाई। उन्होंने बताया कि कोरम पूरा नहीं होने के कारण बडोवाला, कौडसी, लिस्ट्राबाद और नांगल ज्वालापुर ग्राम प्रधान शपथ नहीं ले सके। बता दे कि डोईवाला विकासखंड में ग्राम पंचायत सदस्यों की संख्या 410 है। ब्लाॅक में विभिन्न कारणों से पंचायत सदस्यों के 41 पद रिक्त रह गए है, जिनके लिए बाद में चुनाव प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

13 ग्राम पंचायतों के सदस्यों ने ली गोपनीयता की शपथ
खदरी खड़क माफ स्थित पंचायत घर में बुधवार को आयोजित समारोह में सहायक खंड विकास अधिकारी आशीष बहुगुणा की अध्यक्षता में 13 ग्राम पंचायतों के प्रधानों व वार्ड सदस्यों को गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में सभी नवनिर्वाचित प्रधानों व वार्ड सदस्यों को स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया। ग्राम पंचायत श्यामपुर की प्रधान लक्ष्मी पंवार, असेना की प्रधान सुषमा बिष्ट, गौहरी माफी की प्रधान ज्योति सेमवाल, छिद्दरवाला के प्रधान गोकुल रमोला, हरिपुरकला की प्रधान सविता शर्मा, सिंराई की प्रधान मीना रतूड़ी, खैरी खुर्द की प्रधान शकुंतला बिष्ट, खदरी खड़क माफ की प्रधान संगीता थपलियाल, चक जोगीवाला के प्रधान मोहर सिंह असवाल, चक जोगी माफी के प्रधान शैलेंद्र रांगड़, साहब नगर की प्रधान भावना गुरुंग, खंड रायवाला की प्रधान सरिता देवी तथा खांड गांव की प्रधान सविता नेगी सहित सभी ग्राम पंचायतों के वार्ड सदस्यों को शपथ दिलाई गई। सहायक खंड विकास अधिकारी आशीष बहुगुणा ने बताया कि बृहस्पतिवार को सभी ग्राम पंचायतों में प्रथम बैठकों का आयोजन किया जाएगा।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments