बारिश के कारण पछवादून के जस्सोवाला में तीन कच्चे मकान धराशायी हो गए, जबकि कालसी और चकराता के पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन से तीन मकान खतरे की जद में आ गए हैं। तहसील प्रशासन की टीम ने मकानों का मौका मुआयना करके मुआवजे की कार्रवाई शुरू कर दी है।विकासनगर क्षेत्र के ग्राम जस्सोवाला में बारिश के कारण तीन कच्चे मकानों को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा है। ग्राम प्रधान चौधरी भूपेंद्र सिंह परमार ने बताया कि गांव में हुए मकानों के नुकसान की जानकारी तहसील प्रशासन को दी गई थी, जिसके बाद राजस्व विभाग की टीम ने मौका मुआयना कर लिया है। कालसी तहसील के ग्राम डांडा में भारी बारिश के कारण भूस्खलन हो गया, जिससे एक सुरक्षा दीवार का मलबा व पत्थर पास ही स्थित एक मकान में आ गया। चकराता के ग्राम पिंगवा में देर रात पहाड़ी से बड़े बोल्डर और मलबा रमेश और सुरेश के मकानों पर जा गिरा। हादसे में दोनों मकान क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं, एक मकान का फर्श पूरी तरह से धंस गया। इससे वहां दरारें बन गईं हैं।
भूस्खलन और बारिश से छह मकानों को नुकसान
RELATED ARTICLES