बारिश के कारण राजकीय इंटर कॉलेज की सुरक्षा दीवार धराशायी हो गई। जिसके कारण विद्यालय की प्रयोगशाला व कक्षा-कक्षों को खतरा उत्पन्न हो गया है। अभिभावक संघ और विद्यालय प्रशासन ने छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए आवश्यक उपाय किए जाने की मांग उप जिलाधिकारी व शिक्षा विभाग से की है। साहिया स्थित अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर काॅलेज की सुरक्षा दीवार अचानक से भरभराकर गिर गई, जिससे भवन के एक हिस्से में बने कक्षा-कक्ष व प्रयोगशाला के गिरने का खतरा उत्पन्न हो गया है। प्रधानाचार्य ने सीएस भांगरी ने बताया कि छात्र-छात्राओं को आपदा की जद में आए भवन के हिस्से की ओर आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अभिभावक संघ के अध्यक्ष प्रवीण चौहान, अमर सिंह ने सुरक्षा दीवार गिरने की सूचना तहसील प्रशासन व शिक्षा विभाग को देकर विद्यालय में सुरक्षा के उपाय करने की मांग की। खंड शिक्षा अधिकारी भुवनेश्वर प्रसाद जदली ने बताया की सुरक्षा दीवार गिरने की जानकारी मिल गई है। सुरक्षा के प्रबंध कराने के लिए विभागीय कार्रवाई की जा रही है।
बारिश से गिरी इंटर कॉलेज की सुरक्षा दीवार
RELATED ARTICLES