ढोल-दमाऊं की थाप पर नागदेवता की डोली को नचाया गया। भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। जौनपुर के जोड़ी गांव (तुनेटा) में नाग देवता मेले का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने शिरकत कर लुत्फ उठाया और नागदेवता के दर्शन किए। मेले में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए। लोगों ने जौनपुरी, जौनसारी, गढ़वाली गीतों पर जमकर नृत्य किया। पूर्व जिला पंचायत सदस्य रेखा डंगवाल ने बताया कि नाग देवता न्याय के देवता हैं, जो भी श्रद्धालु मंदिर आकर मनौती मांगते हैं, नाग देवता वह पूरी करते हैं। उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु संतान प्राप्ति की इच्छा लेकर मंदिर पहुंचते हैं।
मंदिर समिति टुनेटा-कफुल्टी के अध्यक्ष सुनील रौंछेला ने बताया कि नाग देवता मंदिर में पिछले 30 सालों से मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मेले में युवा पीढ़ी की भागीदारी लगातार बढ़ रही है। युवा अपनी संस्कृति और परंपराओं से जुड़ रहे हैं। इस अवसर पर राजवीर रौंछेला, बंटी डंगवाल, राजीव पंवार, नितिन, दयाल सिंह, प्रताप सिंह, जयपाल सिंह, सुनील सिंह, परवीन सिंह, लाखन सिंह, अनिल, दिनेश डंगवाल, संदीप पंवार, रजत अग्रवाल, अमित गुप्ता, जोगेद्र सिंह कुकरेजा आदि मौजूद रहे।