Saturday, November 22, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डऐसे लगी थी आग ओल्ड लंदन हाउस अग्निकांड में 50 लाख से...

ऐसे लगी थी आग ओल्ड लंदन हाउस अग्निकांड में 50 लाख से अधिक का नुकसान

नैनीताल शहर के मल्लीताल में बुधवार रात लगी आग में ओल्ड लंदन हाउस की पहली मंजिल पूरी तरह जलकर राख हो गई। घटना में एक बुजुर्ग महिला की मौत के साथ ही पांच भवन स्वामियों व किरायेदारों को 50 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। बृहस्पवितार रात फिर बिल्डिंग में आग सुलग गई। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पाया। बुधवार को मल्लीताल मोहन को चौराहे पर स्थित ओल्ड लंदन हाउस में आग लगने से शांता बिष्ट (82) की जलकर मौत हो गई जबकि उनके बेटे निखिल को समय रहते बाहर निकाल लिया गया था।

लगभग पौने दस बजे लगी आग पर दमकल, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने जन सहयोग से रात ढाई बजे काबू पाया। बृहस्पतिवार को एसडीएम नवाजिश खलिक के साथ राजस्व कर्मियों व दमकल विभाग अधिकारियों ने भवन का मौका मुआयना किया। इस भवन की पहली मंजिल पूरी तरह जल गई। राजस्व की टीम लगभग 50 लाख के नुकसान का आकलन किया है। हालांकि भवन व दुकान स्वामियों ने एक करोड़ से अधिक का नुकसान होने का दावा किया है। वहीं, देर रात भवन की छत से जुड़ी लकड़ियां फिर सुलग उठीं। पास के रेस्टोरेंट संचालकों ने धुआं और आग की लपटें उठती देखीं तो दमकल विभाग को सूचित किया। दमकल टीम ने भवन की छत पर पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पा लिया।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments