नैनीताल/लालकुआं। वाद्य यंत्रों की धुन, छोलिया नृत्य करते कलाकार, कलश यात्रा, मां नंदा-सुनंदा के रूप में सजे बच्चे, बैंड वादन करते विद्यार्थी और झांकियों के साथ शुक्रवार को कदली पर विराजमान मां नंदा-सुनंदा को नैनीताल स्थित मां नयना के धाम लाया गया। नयना देवी मंदिर में विशेष पूजन के बाद कदली को नयना मंदिर के पास गोवर्धन कीर्तन हाल में रख दिया गया। श्री राम सेवक सभा की ओर से आयोजित 123वें नंदा देवी महोत्सव के तहत बृहस्पतिवार को ज्योलीकोट के समीपवर्ती ग्राम चोपड़ा में चंदन सिंह जीना के आवासीय परिसर में स्थित कदली वृक्ष की पूजा की गई। पूजन के बाद कदली को नैनीताल लाया गया। सूखाताल पहुंचने पर आदर्श रामलीला कमेटी और मातृ शक्ति ने कदली का भव्य स्वागत किया। इसके बाद कदली का तल्लीताल वैष्णव देवी मंदिर में विधिवत पूजन व भंडारा हुआ।
यहां से शोभायात्रा के साथ कदली को तल्लीताल बाजार, मॉलरोड, मल्लीताल बाजार, राम सेवक सभा से होते हुए नयना मंदिर तथा फिर गोवर्धन कीर्तन हाल में रख दिया गया। मल्लीताल में आदर्श रामलीला समित अध्यक्ष गोपाल रावत, वैष्णव देवी मंदिर में अध्यक्ष अमित साह, सचिव रमेश जोशी, राम सेवक सभा संरक्षक गिरीश जोशी, अध्यक्ष मनोज साह, महासचिव जगदीश बावड़ी, मुकेश जोशी, विमल चौधरी, राजेंद्र लाल साह आदि जुटे रहे। शोभायात्रा में विधायक सरिता आर्या, पालिकाध्यक्ष डॉ.सरस्वती खेतवाल, दायित्वधारी शांति मेहरा, मुन्नी तिवारी समेत सैकड़ों श्रद्धालु रहे। उधर, बिंदुखत्ता में आयोजित मां नंदा सुनंदा महोत्सव में श्रद्धालुओं ने कदली वृक्ष के साथ भव्य मूर्तियों की स्थापना की। इंदिरानगर द्वितीय स्थित मां सरस्वती मंदिर में आयोजन हुआ। यहां समिति अध्यक्ष हरीश सिंह दानू, सचिव प्रदीप नौटियाल, कुंदन सिंह मेहता, अर्जुन नाथ गोस्वामी, मनोज दानू आदि थे।