बहादराबाद। थाना क्षेत्र की एक विवाहिता के साथ दहेज की मांग को लेकर मारपीट और जान से मारने की कोशिश का मामला सामने आया है। आरोप है कि पति और ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता से पांच लाख लाने की मांग की और मना करने पर बेरहमी से पीटा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पूजा शर्मा निवासी रोहालकी किशनपुर ने तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी 29 अप्रैल 2018 को मनीष शर्मा निवासी जट बहादरपुर के साथ हुई थी। कुछ समय तक पति और ससुराल वाले ठीक रहे, लेकिन फिर इसके बाद उनके व्यवहार में परिवर्तन आ गया। आरोप लगाया कि पति और ससुराल वालों ने उस पर मायके से पांच लाख रुपये लाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। रुपये न लाने पर उसके पति मनीष, सास अनीता और देवर दुर्गेश ने उसे गालियां दीं और डंडों से पीटा। फोन करने के बाद मायके वालों ने किसी तरह जान बचाकर उसे वहां से निकाला। एसएसआई प्रदीप राठौर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
देवर पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज पति और सास
RELATED ARTICLES