रुद्रपुर। सोमवार शाम 31वीं वाहिनी पीएसी में तैनात सिपाही अजमेर सिंह से साथी दीपक कुमार बाइक मांगकर ले गया था। दीपक वापस लौटा था तो बाइक कुछ जगह क्षतिग्रस्त थी। इसको लेकर अजमेर और दीपक के बीच तकरार हो गई। रात करीब 10 बजे अजमेर बैरक में सहयोगी विनीत के साथ सोया था। इसी बीच दीपक बैरक में पहुंचा और ईंट से अजमेर के सिर पर वार कर दिए। इसके बाद आरोपी फरार हो गया। 31वीं वाहिनी पीएसी में बाइक को लेकर हुए विवाद के बाद एक सिपाही बैरक में सो रहे दूसरे सिपाही के सिर पर ईंट से सिर वार कर फरार हो गया। घायल सिपाही के सिर पर सात टांके लगे हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर फिलहाल उसे निलंबित कर दिया गया है।
अजमेर को फौरन जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके सिर में सात टांके लगाए गए। सूचना पर एसपी सिटी मनोज कत्याल और कोतवाल धीरेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। एसपी सिटी ने बताया कि अजमेर के सिर पर टांके आने के साथ ही नाक पर भी चोट लगी है। आरोपी दीपक को हिरासत में ले लिया गया है। 31वीं वाहिनी पीएसी की सेनानायक प्रीति प्रियदर्शिनी ने बताया कि मारपीट के आरोपी कर्मी को निलंबित किया गया है। इस मामले की जांच असिस्टेंट कमांडेंट तपेश चंद्र को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पीएसी कर्मी ने ईंट से साथी कर्मी का सिर फोड़ा
RELATED ARTICLES