हल्द्वानी। जनपदीय प्रवर्तन दल देहरादून और हल्द्वानी आबकारी की टीम ने शराब तस्करों के ठिकानों पर छापा मारा। इस दौरान पांच पेटी इंपोर्टेड शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।आबकारी अधिकारी धीरेन्द्र बिष्ट ने बताया कि आबकारी आयुक्त के निर्देश पर मंगलवार को टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई हल्द्वानी क्षेत्र के ठंडी सड़क और रामपुर रोड स्थित दो अलग-अलग स्थानों पर की गई। छापे के दौरान टीम ने दो आरोपित तरन और मोंटी निवासी को पकड़ा। दोनों के घरों से विभिन्न ब्रांड की इंपोर्टेड शराब की पांच पेटियां बरामद हुई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यह शराब शहर में अवैध रूप से बिक्री के लिए घरों में छिपाकर रखी गई थी। टीम ने बरामद शराब को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस दौरान टीम में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट, आबकारी निरीक्षक आशीष प्रकाश, राकेश नाथ और अंकित कुमार शामिल रहे।
पांच पेटी इंपोर्टेड शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार शराब तस्करों के ठिकानों पर छापा
RELATED ARTICLES







