पीडीडीयू नगर। राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल ने अलग अलग स्थानों से तस्करी कर ले जा रहे 16 हजार रुपये मूल्य की अंग्रेजी शराब बरामद की। रेलवे स्टेशन से बरामद शराब के साथ तस्करी के दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया। लगातार चल रहे अभियान और शराब बरामदगी से तस्करों में खलबली मची है। जीआरपी पीडीडीयू निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। तस्करों पर विशेष नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में मंंगलवार की सुबह सवा आठ बजे रेलवे स्टेशन से सटे जीटीआर ब्रिज के समीप युवक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार रंजन कुमार निवासी मौजीपुर, फतुहा पटना बिहार के पास से ट्रॉली बैग में 18 बोतल अंग्रेजी शराब और पिट़ठू बैग में से 32 टेट्रा पैक शराब बरामद हुआ। बरामद शराब की कीमत 11,268 रुपये है। इसी तरह दोपहर दा बजे प्लेटफार्म संख्या दो से अधेड़ जाकिर हुसैन निवासी बखरा, थाना सरैया, जिला मुजफ्फरपुर, बिहार को गिरफ्तार किया। उसके पास से प्लास्टिक के झोले में 48 ट्रेटा पैक अंग्रेजी शराब रामद हुआ। बरामद शराब की कीमत 5,055 रुपये है।
तस्करी कर ले जा रहे 16 हजार रुपये की शराब बरामद
RELATED ARTICLES