ऋषिकेश। ढांगू, यमकेश्वर और चौंदकोट के निवासियों ने देहरादून में विधायक रेणु बिष्ट के नेतृत्व में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से जल्द ही सिंगटाली मोटरपुल का भूमि पूजन करने की मांग की। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को बताया कि मोटरपुल बनने से क्षेत्र में पर्यटन के द्वार खुलेंगे। वित्तीय स्वीकृति देने के लिए साधुवाद दिया। मुलाकात करने वालों में उदय सिंह नेगी, विनोद बड़थ्वाल, शिवदयाल नेगी, जगमोहन सिंह, प्रशांत मैठाणी, धर्म सिंह, उमेद सिंह, शिवचरण सिंह, हर्षवर्धन बड़थ्वाल, स्वयंबर बड़थ्वाल, गिरीश बड़थ्वाल, राजीव बिष्ट, सुनील बिष्ट, अंजू बिष्ट, दीपक ग्वाड़ी, रामेश्वर राणा, प्रमोद बड़थ्वाल, देवेंद्र असवाल, मनमोहन तड़ियाल आदि उपस्थित रहे।
सिंगटाली मोटरपुल का भूमि पूजन करने की मांग की
RELATED ARTICLES







