पतलोट(नैनीताल)। ओखलकांडा की दूरस्थ ग्राम पंचायत हरीशताल को पर्यटन स्थल से जोड़कर स्थानीय लोगों को रोजगार देने के लिए पर्यटन विभाग की ओर से हरीशताल का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। विभाग की ओर से हरीशताल का सर्वे करने के साथ इसके सौंदर्यीकरण के लिए डीपीआर तैयार की जा रही है। विभाग की ओर से डीपीआर तैयार कर जल्द शासन में भेजी जाएगी। शासन से धनराशि स्वीकृत होते ही हरीशताल का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया कि हरीशताल प्राकृतिक झील है। इसे पर्यटन स्थल से जोड़ने के लिए सरकार के प्रयास से काम किया जा रहा है। भंडारी ने कहा कि विभाग हरीशताल में सौंदर्यीकरण के तहत ट्रैकिंग रुट, झील किनारे बैंच, स्ट्रीट लाइटें, साइन बोर्ड के साथ आसपास स्थित घरों को कुमाऊंनी शैली में होम स्टे के तौर पर बनाने पर काम करेगा। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र में सैलानियों की आवाजाही होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। इसके लिए डीपीआर तैयार की जा रही है।
पर्यटन विभाग करेगा हरीशताल का सौंदर्यीकरण
RELATED ARTICLES