कालाढूंगी। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर यहां जुलूस निकाला गया। जामा मस्जिद से जुलूस शुरू होकर पूरे नगर में घूमा जिसमें हजारों लोगों ने शिरकत की। कई स्थानों पर जुलूस का फूलों से स्वागत किया गया। जामा मस्जिद के मुफ्ती इरशाद मदीना, मस्जिद के इमाम शाहिद रिजवी मुफ्ती कासिम ने मिलाद शरीफ पढ़ाई। इस दौरान सदर वकील अहमद, हाफिज इमामुदीन, नसीर अहमद, सभासद सरवर अली, मोहम्मद दानिश, ताहिर कादरी, शाहिद रिजवी, सुल्तान अजहरी, हाजी मो. मेहताब, जावेद, नदीम अहमद, शाकिर हुसैन, मतलूब इलाही, शरीफ अहमद, हाजी वकील, शहजाद अहमद, रिफायत अली, जलाल अहमद, मेहंदी हसन कमेटी आदि मौजूद थे।
ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर जुलूस निकाला
RELATED ARTICLES