हल्द्वानी। अपर परिवहन आयुक्त एसके सिंह ने शनिवार को परिवहन कार्यालय पहुंच कर आरटीओ और एआरटीओ के साथ बैठक की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ नए आरटीओ कार्यालय भवन और ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक के निर्माण के लिए महत्वपूर्ण बैठक की।बैठक में निर्माण की कार्यदायी संस्था पेयजल निगम के अधिकारियों ने भवन का थ्रीडी डिजाइन प्रस्तुत किया। डिजाइन की समीक्षा के बाद अपर आयुक्त सिंह ने संसोधन के निर्देश दिए। कहा कि भवन में सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं।पेयजल निगम के एई ने बताया कि डिजाइन में बदलाव से लागत में आंशिक बढ़ोतरी हो सकती है। इस पर अपर आयुक्त ने डीपीआर में संसोधन की अनुमति दी। बैठक में बताया गया कि शीघ्र ही संसोधित डीपीआर अब प्रमुख सचिव स्तर की बैठक में प्रस्तुत की जाएगी।
आयुक्त सिंह ने कहा कि शासन की प्राथमिकताओं के तहत कार्य किए जाएं। राजस्व बढ़ाने के साथ ही सुरक्षित यातायात के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। गौरतलब है कि आरटीओ कार्यालय भवन, ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक और ड्राइविंग स्कूल के निर्माण के लिए करीब 35 करोड़ रुपये की योजना स्वीकृत है।इसमें 50 प्रतिशत धनराशि से आरटीओ कार्यालय व ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक का निर्माण प्रस्तावित है जिसके लिए शासन की ओर से पहली किस्त के तौर पर 50 प्रतिशत बजट जारी कर दिया गया है। इस दौरान आरटीओ प्रशासन डॉ. गुरदेव सिंह के साथ ही एआरटीओ प्रशासन बीके सिंह, प्रवर्तन जितेंद्र सांगवान भी मौजूद रहे। इसमें स्वीकृति के बाद कार्यालय भवन और टेस्टिंग ट्रैक का निर्माण शुरू किया जाएगा।