बाजपुर। महिला अधिवक्ता ने कोतवाली में तहरीर देकर एक व्यक्ति पर मारपीट और धमकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। शनिवार को बार एसोसिएशन अध्यक्ष राजेश पांडे की अगुवाई में अधिवक्ता एकत्र होकर कोतवाली पहुंचे। अधिवक्ताओं ने कोतवाल प्रवीण कोश्यारी से मुलाकात की। खंबारी निवासी अधिवक्ता सुनीता की ओर से तहरीर सौंपी गई। आरोप लगाया कि चार सितंबर को वह अपने चैंबर पर बैठी थीं। गांव टांडा अमीचंद के दो लोग आए। आरोपियों ने गालीगलौज की। शोरगुल होने पर आरोपी धमकी देकर फरार हो गए। वहां कृष्ण कुमार मौर्य, योगेश पाठक, विजय गर्ग, नीरज जौहरी, सूरज प्रकाश शर्मा आदि मौजूद रहे। तहरीर के आधार पर गुरमीत सिंह और अमन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
महिला वकील से मारपीट पर दो लोगों पर केस
RELATED ARTICLES







