बेसिक शिक्षा में पदोन्नति के दौरान उर्दू सहायक शिक्षकों के आए 16 आवेदनों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। अभिलेखों में फर्जीवाड़ा की शिकायतों पर बेसिक शिक्षा विभाग ने सभी से अभिलेख तलब किए गए थे। सोमवार को शिक्षकों ने अभिलेख जमा कर दिए। अब विभाग एक एक शिक्षकों के अभिलेखों का गहन सत्यापन कराएगा। शिक्षकों ने सहायक अध्यापक की नौकरी के लिए हाईस्कूल के समकक्ष अदिब, इंटर के समकक्ष कक्ष अदिब ए माहिर और स्नातक के समकक्ष अदिब ए कामिल का अंकपत्र अन्य बोर्डों से या शैक्षिक संस्थानों का लगाया है। शिकायत है कि सहायक शिक्षक की नौकरी के लिए शिक्षकों के लगाए गए अंकपत्र विश्वविद्यालय अनुदान अधिनियम के स्थापित विश्वविद्यालय की सूची में शामिल नहीं हैं। बीते दिनों डीईओ हरेंद्र कुमार मिश्रा ने इन सभी शिक्षकों को अपना पक्ष रखने के लिए जिला मुख्यालय मूल अभिलेख जमा करने के लिए नोटिस जारी किया था।
ऊधमसिंह नगर में 16 उर्दू शिक्षकों पर लटक रही कार्रवाई की तलवार
RELATED ARTICLES