जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि में बीटेक के छात्रों की कंपार्टमेंट परीक्षा का पेपर जून में लीक हो गया था। मामले की ईमेल से मिली शिकायत पर बैठाई गई जांच में दो ठेका कर्मियों की संलिप्तता मिलने पर उन्हें काम से हटा दिया गया। बाद में मामले की पुष्टि होने पर कंपार्टमेंट परीक्षा दोबारा कराने का निर्णय लिया गया है। वहीं ये ईमेल किसने भेजा इस संबंध में कुछ पता नहीं चल पाया। परीक्षा नियंत्रक डाॅ. विनोद कुमार ने बताया कि जून में बीटेक की रूटीन परीक्षाओं के साथ ही कंपार्टमेंट परीक्षाएं भी संपन्न हुई थीं।
अमेरिका जैसे मिलते-जुलते फर्जी नाम से ईमेल पर मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 10-12 विद्यार्थियों की कंपार्टमेंट परीक्षा (रूटीन परीक्षा के साथ ली जाने वाली बैक पेपर की तरह परीक्षा) का पेपर लीक होने की शिकायत मिली थी। इससे पूर्व भी उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा में छात्रों को अधिक नंबर दिए जाने की शिकायत मिलती रही है। इसलिए उन्होंने शिकायत की जांच कराने के लिए डीन प्रौद्योगिकी डाॅ. एसएस गुप्ता को लिखा था। मामले में डीन डाॅ. गुप्ता ने जांच कमेटी गठित की थी। कमेटी ने अपनी जांच में पेपर लीक होने की पुष्टि कर दी। जिसके बाद बीते शनिवार जांच रिपोर्ट सहित मामला कुलपति डाॅ. मनमोहन सिंह चौहान के समक्ष पहुंचा। जिसमें उन्होंने कंपार्टमेंट परीक्षा के परिणाम रद्द कर दोबारा परीक्षा कराने के निर्देश दिए हैं।







