काशीपुर। भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती आज मनाई जाएगी। समारोह समिति के संयोजक दिलीप मेहरोत्रा ने बताया कि 10 सितंबर को सुबह 10 बजे स्टेशन रोड स्थित पंत पार्क में जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान पंडित की प्रतिमा पर माल्यापर्ण, वंदेमातरम, भवन व बाल कलाकारों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। महामंत्री गौतम मेहरोत्रा ने बताया कि पंत पार्क में समारोह को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। इधर, पंत इंटर कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य अमित नारंग ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि स्कूल समिति की अध्यक्ष विमला गुड़िया व उप प्रबंधक मनोज कौशिक आदि मौजूद रहेंगे।
भारत रत्न पंडित पंत की आज मनाई जाएगी जयंती
RELATED ARTICLES