Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डकेंद्र पर सघन जांच और वीडियोग्राफी अनिवार्य उत्तराखंड समीक्षा अधिकारी परीक्षा के...

केंद्र पर सघन जांच और वीडियोग्राफी अनिवार्य उत्तराखंड समीक्षा अधिकारी परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक रूप से जारी कर दिए हैं। परीक्षा 25 सितंबर 2025 से 26 सितंबर 2025 तक उत्तराखंड राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी, जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे अपना हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

इस दिन होगी परीक्षा
परीक्षा 25 और 26 सितंबर, 2025 को जनपद हरिद्वार में आयोजित की जाएगी। परीक्षा का स्थल एकल परीक्षा केंद्र, परीक्षा भवन, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार (केन्द्र कोड-101) है। परीक्षा कार्यक्रम और समयानुसार उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होना होगा। समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2024 का कार्यक्रम इस प्रकार है: 25 सितंबर 2025 (गुरुवार) को प्रथम सत्र सुबह 09:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक सामान्य अध्ययन (बहुविकल्पी प्रश्न) और द्वितीय सत्र दोपहर 02:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक हिन्दी संरचना (लिखित परीक्षा) आयोजित होगी। इसके अगले दिन, 26 सितंबर 2025 (शुक्रवार) को एकल सत्र सुबह 10:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक निबन्ध (लिखित परीक्षा) का आयोजन किया जाएगा।

आयोग ने जारी किए जरूरी निर्देश
आयोग ने अभ्यर्थियों को निर्देश दिया है कि वे 25 सितंबर 2025 को सुबह 7:30 बजे और 26 सितंबर 2025 को सुबह 8:30 बजे तक परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर पहुंच जाएं। यहां उनकी सघन तलाशी होगी और प्रवेश-पत्र व फोटो पहचान पत्र के साथ वीडियोग्राफी भी की जाएगी।
सभी अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन 26 सितंबर 2025 को दोपहर 02:00 बजे से होगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा के बाद यह सत्यापन कराना अनिवार्य है।
योग्य अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र (Admit Card) 10 सितंबर 2025 से आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाक द्वारा नहीं भेजा जाएगा, इसलिए सभी अभ्यर्थियों को इसे समय पर डाउनलोड करना जरूरी है।

ऐसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र
पहले आप यूकेपीएससी की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर “एडमिट कार्ड” सेक्शन पर क्लिक करें।
UKPSC समीक्षा अधिकारी एडमिट कार्ड 2025″ लिंक खोजें और उस पर क्लिक करें।
अपना पंजीकरण नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड दर्ज करें।
सबमिट” बटन पर क्लिक करें।
अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए प्रिंटआउट ले लें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments