दिनेशपुर। ऑनलाइन बिजनेस के नाम पर एक व्यक्ति से साढ़े चार लाख ठगी की ठगी हो गई। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर आरोपी कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस केस दर्ज करके मामले की जांच में जुट गई है। मदनापुर गांव निवासी मेहरमान सिंह ने थाने में तहरीर देकर कहा कि बीएमएल नाम की एक प्रचार कंपनी की ओर से व्हाट्सएप के माध्यम से ऑनलाइन निवेश कर कमाई का प्रलोभन दिया गया। कंपनी की बातों में आकर उन्होंने अपनी व परिवार के अन्य सदस्यों के नाम से आठ आईडी बनाई। इसके लिए उन्होंने साढ़े चार लाख रुपये का निवेश किया। शुरू में उन्हें कुछ पैसे वापस मिले। आरोप है कि अब जब वह जमा धन निकालने का प्रयास कर रहे हैं, तो इस कंपनी का एप काम नहीं कर रहा है। जिस पर उन्हें अपने साथ ठगी का एहसास हुआ। उन्होंने कंपनी के खिलाफ कार्रवाई को गुहार लगाई है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
ऑनलाइन बिजनेस के नाम पर चार लाख की ठगी
RELATED ARTICLES