पुलिस-प्रशासन ने शनिवार को वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। साथ ही उन्हें साइबर अपराध के बारे में जागरूक किया। शहर कोतवाल संतोष कुंवर ने बताया कि इस समय साइबर अपराध बढ़ गया है। ठग कई मामलों में बुजुर्गों को निशाना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोबाइल पर अज्ञात कॉल, लिंक या संदिग्ध संदेशों पर विश्वास न करें। बैंक संबंधी गोपनीय जानकारी ओटीपी, पासवर्ड, एटीएम पिन आदि किसी के साथ साझा न करें। साइबर धोखाधड़ी की स्थिति में तत्काल 1930 हेल्पलाइन नंबर या www.cybercrime.gov.in पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों को सुरक्षा एवं सहायता के लिए पुलिस हेल्पलाइन नंबर भी उपलब्ध कराए।
एलबीएस अकादमी का कर्मी लापता, तलाश जारी
एलबीएस अकादमी में कार्यरत विशाल सिंह नेगी (27) छह सितंबर की शाम से लापता हैं। इनकी गुमशुदगी दर्ज की गई है। शहर कोतवाल संतोष कुंवर ने बताया कि लापता कर्मी की तलाश की जा रही है। उसका फोन बंद है। प्रथम जांच में युवक के गांधी चौक से नीचे की तरफ पैदल जाने की जानकारी मिली है। तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर तलाश तेज कर दी गई है।