रामनगर। रामनगर के मोहल्ला बंबाघेर में फायर झोंकने के एक मामले में पुलिस ने दो सगे भाई समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। रेलवे पड़ाव निवासी सागर पुत्र मलखान सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर रात वह बाइक से रानीखेत रोड की ओर जा रहा था। बंबाघेर निवासी सानू खान ने उसे रोक लिया और उसकी बाइक पर बैठकर उसे अपनी बंबाघेर स्थित दुकान पर ले गया। दुकान पर पहुंचते ही उसने अपने भाई शाहरुख के साथ मिलकर उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर तीन अन्य लोगों ने भी मिलकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस बीच सानू ने तमंचा निकालकर उस पर फायर झोंक दिया। तमंचे के छर्रे उसकी छाती से होते हुए उसके हाथ पर लग गए। किसी तरह उसने भागकर अपनी जान बचाई। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर दोनों भाइयों व तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
सट्टा खिलाने का विरोध करने पर मारपीट, मुकदमा दर्ज
रामनगर। रामनगर के बंबाघेर में चल रहे सट्टे का विरोध करने पर संचालक ने विरोध कर रहे व्यक्ति के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बंबाघेर निवासी कुलदीप माहेश्वरी पुत्र स्व. हरिराज माहेश्वरी ने तहरीर में बताया कि बृहस्पतिवार की रात वह पड़ोस की दुकान में सामान लेने गया था। दुकान के पड़ोस में ही बंबाघेर निवासी वसीम खान खुलेआम सट्टा खिला रहा था। आरोपी से सट्टा बंद करने को लेकर कहा गया था उसने गाली गलौज कर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपी ने मोबाइल व 2300 रुपये लूट लिए। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मारपीट, लूट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
दो सगे भाइयों समेत पांच के खिलाफ मुकदमा युवक पर फायर झोंका
RELATED ARTICLES