हल्द्वानी। भगवान विश्वकर्मा जयंती 17 सितंबर को मनाई जाएगी। शहर में मूर्तिकार देव शिल्पी को मूर्त रूप दे रहे हैं। दुकानों पर खरीदार मूर्तियों को देख-परख कर मोलभाव भी कर रहे हैं।देवलचौड़ के पास मूर्तियां बेच रहे राजस्थान के छगन ने बताया कि बीते दो दिनों से बिक्री में तेजी आई है। मूर्तियों की कीमत 120 से आठ हजार रुपये तक है। रोजाना करीब 6-7 मूर्तियों बिक रही हैं। गणेश चतुर्थी पर जहां 150 तक मूर्तियों की बिक्री हुई थी जिनकी कीमत 150 से लेकर 14 हजार रुपये तक रही। विश्वकर्मा जयंती पर अधिकतम 35 मूर्तियों की बिक्री का अनुमान है। उन्होंने बताया कि नवरात्रि के लिए भी मूर्तियां तैयार की जा रही हैं। इनकी कीमत 50 रुपये से लेकर 12 हजार रुपये तक रखी गई है। बताया कि दुुकान लगाने के लिए वह नगर निगम को प्रति दिन का 50 रुपया किराया भी दे रहे हैं।
मूर्ति तैयार कर रहे कलाकार विश्वकर्मा जयंती के लिए सजा बाजार
RELATED ARTICLES