उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने असिस्टेंट टीचर (एलटी) और स्पेशल एजुकेशन टीचर के 128 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया की घोषणा कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आज 17 सितंबर 2025 से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 7 अक्तूबर 2025 निर्धारित की गई है। आवेदन में कोई गलती होने पर करेक्शन विंडो 10 से 12 अक्तूबर तक खुली रहेगी। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा शामिल होगी, जिसकी संभावित तिथि 18 जनवरी 2026 रखी गई है।
कुल पद और वेतन विवरण
इस भर्ती अभियान के अंतर्गत कुल 128 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। गढ़वाल मंडल के लिए 74 पद और कुमाऊं मंडल के लिए 54 पद आरक्षित हैं। चयनित उम्मीदवारों को 44,900 से 1,42,400 रुपये (लेवल-07) तक का वेतनमान मिलेगा।
शैक्षिक योग्यता आवश्यकताएं
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास स्पेशल एजुकेशन में B.Ed. डिग्री होना अनिवार्य है। यह डिग्री किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से होनी चाहिए और रिहैबिलिटेशन काउंसिल ऑफ इंडिया (RCI) से मान्यता प्राप्त होनी चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास मान्य RCI CRR नंबर होना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त, आवेदक का यूटीईटी या सीटीईटी परीक्षा उत्तीर्ण होना भी जरूरी है।
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। आयु की गणना 1 जुलाई 2025 को आधार मानकर की जाएगी।
परीक्षा पैटर्न
लिखित परीक्षा में कुल 100 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि 2 घंटे तय की गई है। इसमें नेगेटिव मार्किंग भी होगी, जिसके तहत प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक काटा जाएगा।सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को परीक्षा में कम से कम 45 अंक हासिल करना अनिवार्य होगा। वहीं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 35 अंक लाने होंगे।
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क उम्मीदवार की श्रेणी के अनुसार भिन्न है। सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 300 रुपये है, जबकि एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए यह 150 रुपये रखा गया है। भुगतान केवल क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से स्वीकार किया जाएगा।
ऐसे कर सकेंगे आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भर्ती लिंक खोलना होगा।
फॉर्म में सभी आवश्यक विवरण भरने के बाद जरूरी दस्तावेज अपलोड करना होंगे।
इसके बाद निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा।
आवेदन सबमिट करने के बाद उम्मीदवार को इसकी कॉपी सुरक्षित रखनी चाहिए।