नैनीताल। नैनीताल की लाइफलाइन लोअर मॉल रोड पर पड़ी दरार को तिरपाल से ढंकने के बाद भी खतरा नहीं टला है। जल्द बचाव कार्य शुरू नहीं होने से सड़क के झील में समाने की आशंका बनी हुई है। प्रतिबंध करने के साथ बैरिकेडिंग के बावजूद सड़क पर लोगों की पैदल आवाजाही जारी है। बीते रविवार को नैनीताल की लोअर मॉल रोड पर पर्यटन कार्यालय के समीप 15 मीटर हिस्से पर दरारें उभरने के साथ धंसाव हो गया था। सड़क को खतरा देख और लोगों की सुरक्षा के लिए लोनिवि की ओर से निरीक्षण कर सड़क में वाहनों की आवाजाही बंद कर दी। इसके बाद लोअर मॉल रोड का यातायात इंडिया होटल के समीप से अपर मॉल रोड पर चलाया गया। साेमवार को लोनिवि ने सड़क के ऊपर उभरी दरार पर तिरपाल डालकर राहत की सांस ली। देर रात आई बारिश का पानी लगातार सड़क किनारे की दरारों में घुसता रहा। इससे सड़क किनारे पड़ी दरार और धंसाव बढ़ गया है। लोनिवि के अधिशासी अभियंता रत्नेश सक्सेना ने बताया कि तिरपाल डालने के बाद भी धंसाव व दरार बढ़ी है। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार रात को मशीनें पहुं जाएंगी जिसके बाद सुरक्षा कार्य शुरू कर दिए जाएंगे।
लोअर से अपर मॉल रोड के लिए रैंप निर्माण शुरू
लोअर मॉल रोड पर सूचना विभाग के पास रैंप बनाने का कार्य शुरू किया जा चुका है। वहां से वाहनों के अपर मॉल रोड पर जाने की व्यवस्था की जा रही है जिससे सुरक्षा कार्य के दौरान वाहनों की आवाजाही सूचना कार्यालय तक लोअर मॉल रोड पर हो सके। इससे अपर माॅलरोड पर भी कम दबाव पड़ेगा। लोनिवि के अधिशासी अभियंता रत्नेश सक्सेना ने बताया कि दो या तीन दिन में रैंप का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
ऊर्जा निगम ने भी बिजली की लाइन शिफ्ट की
लोअर मॉल रोड के पूर्व में क्षतिग्रस्त हिस्से के स्थायी उपचार के लिए अपर मॉल रोड के किनारे मौजूद बिजली की लाइन रोड़ा बनी हुई थी। धंसाव के बाद ऊर्जा निगम ने लाइन शिफ्ट करने का कार्य मंगलवार को शुरू किया। ऊर्जा निगम के एसडीओ प्रियंक पांडे ने बताया कि दो दिन में लाइन शिफ्ट करने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।लोअर मॉल रोड पर सुरक्षा के कार्य शुरू कर दिए गए हैं। काम जल्द से जल्द पूरा हों, इसके लिए लोअर मॉल रोड को बंद भी किया गया है। लगातार क्षेत्र की मॉनिटरिंग की जा रही है। – नवाजिश खलिक एसडीएम नैनीताल







