ऋषिकेश। काशीपुर ऊधमसिंह नगर में आयोजित प्रांत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में ढालवाला स्थित पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। विद्यालय के छात्र पीयूष राव ने 100 मीटर दौड़ में रजत पदक हासिल कर द्वितीय स्थान तथा 110 मीटर बाधा दौड़ में कांस्य पदक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं सचिन रावत ने अंडर-17 वर्ग की 400 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक, 1600 मीटर बाधा दौड़ में रजत पदक हासिल किया। इसी वर्ग की 400 मीटर बाधा दौड़ में छात्र अक्षत पेटवाल ने भी स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। प्रधानाचार्य विजय बडोनी ने प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में वीरेंद्र किशोर गौड़, नवनीश शर्मा, प्रभाकर भट्ट, सुनील कुमार राजपूत, आशीष चौहान, बिशन सिंह नेगी, दिविशंकर नैथानी, नरेश पुंडीर, जयेंद्र प्रसाद चमोली, मयंक और ममता देवी आदि उपस्थित रहे।