बलिया के उभांव थाना क्षेत्र में शिक्षक लूट व हत्या की घटना में शामिल नितिश सिंह निवासी टोला नंदपुर कुकर घाटी (देवरिया) को बीती रात पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया। वहीं, दूसरा साथी विकास अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकला। घटना में शामिल एक आरोपी को आजमगढ़ की सदर कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। रसड़ा क्षेत्राधिकारी आलोक कुमार गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार की रात 12 बजे के बाद खनदवा के पास उभांव पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान संदिग्ध मोटरसाइकिल पर आ रहे व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया, परंतु चालक बिना रुके मोटरसाइकिल को तेजी से पीछे घुमा कर भागने का प्रयास करने लगे।
पुलिस ने की कार्रवाई
उभांव पुलिस टीम द्वारा उनका पीछा किया गया। बाइक सवार ने अपने को पुलिस से घिरता देख टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश नितिश सिंह निवासी टोला नंदपुर कुकर घाटी थाना खामपार (देवरिया) के दाहिने पैर में गोली लगी एवं एक अन्य बदमाश विकास सोनकर मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।पूछताछ के दौरान घायल बदमाश नितिश कुमार सिंह ने बताया कि अपने साथियों के साथ मिलकर 16 सितंबर को उभांव थाना क्षेत्र में महिला अध्यापिका राधिका वर्मा के गले से सोने की चेन छीनी तथा उसके एक घंटे बाद साहूंपुर में अध्यापक देवेन्द्र प्रताप यादव एवं महिला अध्यापिका कंचन सिंह से सोने की चेन व अंगूठी लूट ली तथा देवेंद्र प्रताप यादव की गोली मारकर हत्या करने की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस घायल बदमाश नितिश सिंह का इलाज सदर अस्पताल में करवाने के लिए भर्ती किगा गया है। बदमाश के बाद बाइक मोबाइल के अलावा 12,530 रुपये बरामद हुए । भागे हुए बदमाश की तलाश जारी है तथा अग्रिम विधिक कार्यवाही का जा रही है।