रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप में एक छात्रा फंदे पर लटकी मिली। आननफानन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित किया गया। मृतका ने सुसाइड नोट में मर्जी से आत्महत्या करने का जिक्र किया है। ट्रांजिट कैंप पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि ट्रांजिट कैंप में रॉक जिम वाली गली में गीता देवी अपनी दो बेटियों प्रियांशी (17) और द्रोपदी (11) के साथ रहती है। प्रियांशी 11 वी में पढ़ती थी। मूल रूप से रामपुर जिले के थाना केमरी के ग्राम कपनेटी निवासी गीता पार्टनरशिप में ब्यूटी पार्लर चलाती है। शनिवार की शाम गीता अपने पार्लर में थी। उसकी छोटी बेटी साइकिल के टायर में हवा भरवाकर कमरे में पहुंची तो दरवाजा बंद था। उसके चिल्लाने पर पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ा तो प्रियांशी फंदे पर लटकी थी। उसके अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। एसएचओ मोहन पांडे को मृतका की मां और परिजनों ने कमरे में मिला सुसाइड नोट सौंपा। इसमें मृतका ने लिखा था कि सॉरी मम्मी मैं नए कदम अपनी मर्जी से उठा रही हूं। इसमें किसी का हाथ नहीं है। लव यू मम्मी।
सुसाइड नोट छोड़ा फंदे पर लटकी मिली छात्रा
RELATED ARTICLES