बरेली में अस्पताल संचालक की दरिंदगी की शिकार हुई बदायूं की युवती ने इलाज के दौरान रविवार सुबह दम तोड़ दिया। प्रेम प्रसंग में फंसाने और शादी की जिद पर युवती की हत्या की कोशिश करने के आरोपी अस्पताल संचालक डॉ. श्रीपाल को शनिवार शाम कोर्ट ने जेल भेज दिया था। अब उसके खिलाफ दर्ज मामले में हत्या की धाराएं बढ़ाई जाएंगी। शहर की एक कॉलोनी निवासी आरोपी डॉक्टर अस्पताल का संचालक है। तीन दिन पहले जब बिथरी चैनपुर थाना पुलिस ने उसे पकड़ा तो आरोपी ने हार्ट अटैक का बहाना बनाया। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से शनिवार को उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि बदायूं जिले की युवती उसके अस्पताल में नर्स थी। उसे युवती से प्यार हो गया था। परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो आरोपी ने 28 अप्रैल को युवती से इस्तीफा दिलवा दिया। फिर संजयनगर में उसके साथ पति-पत्नी के रूप में किराये के मकान में रहने लगा था।
शादी पर अड़ी युवती तो रची हत्या की साजिश
जब युवती को डॉक्टर के शादीशुदा होने का पता लगा तो उसे गहरा सदमा लगा। वह डॉक्टर पर पत्नी से तलाक लेकर शादी करने पर अड़ गई। परिवार में कलह होने पर डॉक्टर ने युवती को रास्ते से हटाने की योजना बना ली। जब युवती ने 16 सितंबर को उसे पेट में दर्द की बात बताई तो वह कार से डोहरा रोड ले आया। ढोकला व बर्गर लेकर युवती को खिलवाया। कार में ही उसे नशे के दो इंजेक्शन लगा दिए। पुलिस के मुताबिक युवती के बेहोश होने पर कार से बड़ा बाइपास पर गोपालपुर नगरिया के पास ले गया। उसे कार से खींचकर उतारा। उसके कपड़े उतारकर सिर पर लोहे के पाने से प्रहार किया। पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे व शरीर पर तेजाब डाल दिया। आरोपी को लगा कि युवती मर गई है और पुलिस को लगेगा कि किसी ने उसके साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी है। लेकिन ग्रामीणों ने युवती को पड़ा देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। होश आने पर उसने पूरा घटनाक्रम बताया।
युवती ने दम तोड़ा तो आए परिवारवाले
रविवार सुबह घायल युवती ने दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल से शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। युवती के पिता व परिवार के लोग भी पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंच गए। उन्होंने बताया कि युवती का चेहरा बिगाड़ने के लिए डॉक्टर ने तेजाब डाला था। तेजाब उसके मुंह में भी चला गया। उसके नाजुक अंगों पर भी तेजाब डाला गया था।