गदरपुर। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने नगर के मुख्य बाजार में कई दुकानों की जांच की। खाद्य विभाग के डिप्टी कमिश्नर राजन सिंह कठैत और सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा पीसी फुलारा के नेतृत्व में टीम ने मुख्य बाजार में किराने की दुकानों पर कुट्टू के आटे सहित अन्य खाद्य सामग्रियों की जांच की। सहायक आयुक्त ने बताया कि ज्यादातर दुकानों पर सील बंद पैकिंग में कुट्टू के आटे की बिक्री होती पाई गई। किसी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीपक बेहड़ ने बताया कि व्यापारियों से गुणवत्तायुक्त खाद्य सामग्री की बिक्री का अनुरोध किया गया है।
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने की दुकानों की जांच
RELATED ARTICLES