Tuesday, September 23, 2025
Google search engine
Homeअपराधपांच गिरफ्तार 500 पर केस पुलिस पर किया था पथराव आई लव...

पांच गिरफ्तार 500 पर केस पुलिस पर किया था पथराव आई लव मोहम्मद जुलूस में बवाल इस वजह से हुआ विवाद

काशीपुर के मोहल्ला अल्लीखां में रविवार रात बिना अनुमति आई लव मोहम्मद जुलूस निकाल रहे नाबालिगों व युवाओं को रोकने पहुंची पुलिस के साथ मारपीट और पथराव किया गया। समुदाय विशेष के युवाओं और किशोरों ने पुलिस के वाहन में तोड़फोड़ की। कई थानों की फोर्स ने पहुंचकर हालात को काबू में किया। बवाल के बाद सोमवार सुबह पुलिस-प्रशासन एक्शन में आ गया। पुलिस ने तीन नामजद समेत 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर 10 को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा मोहल्ले में अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया। बिल न देने वालों के कनेक्शन काटने के साथ ऊर्जा निगम ने स्मार्ट मीटर भी लगाने शुरू कर दिए। एसएसपी, एसपी, एडीएम, एसडीएम ने पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। ड्रोन की ड्रोन से निगरानी की जा रही है। क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति बनी है।

रविवार रात 10 बजे मोहल्ला अल्ली खां स्थित एक मस्जिद से प्रशासन की बिना अनुमति के आई लव मोहम्मद के पोस्टर व उत्तेजक नारों के साथ जुलूस निकाला जा रहा था। बांसफोड़ान चौकी के पास पुलिस कर्मियों ने जुलूस रोकने का प्रयास किया। पुलिस ने जुलूस निकालने की अनुमति की जानकारी मांगी। इससे यहां स्थिति तनावपूर्ण हो गई और जुलूस में शामिल विशेष समुदाय के नाबालिग और युवक उत्तेजित हो गए।पुलिस कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की और हाथापाई शुरू कर दी। देखते ही देखते विशेष समुदाय के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ भड़काऊ नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान पथराव भी किया गया, जिससे पुलिस के वाहन के शीशे टूट गए। सूचना मिलते ही तहसीलदार पंकज चंदौला, एसपी अभय सिंह, सीओ दीपक सिंह, कोतवाल हरेंद्र चौधरी, आईटीआई और कुंडा थाने से फोर्स मौके पर पहुंच गई।पुलिस ने हालात नियंत्रण में कर उपद्रवियों की धरपकड़ शुरू कर दी। एसपी अभय सिंह ने बताया कि नगर निगम मेयर के चुनाव में प्रत्याशी रह चुके नदीम अख्तर ने अपने समुदाय के युवाओं को जुलूस निकालने के लिए भड़काया और शहर की फिजा बिगाड़ने की कोशिश की है।

बुलडोजर चलाकर सड़क को कराया अतिक्रमण मुक्त
सोमवार सुबह से ही पुलिस-प्रशासन एक्शन में आ गया और क्षेत्र में नगर आयुक्त रविंद्र बिष्ट के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण पर बुलडोजर की कार्रवाई शुरू कराकर सड़क से अवैध कब्जा हटाया। साथ ही जिन लोगों के बिजली बिल बकाया थे उनके कनेक्शन काटने शुरू कर दिए गए। ऊर्जा निगम के नए इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी।

बच्चों को आगे कर शहर की फिजा बिगाड़ने का किया था प्रयास
पुलिस के अनुसार मेयर का चुनाव लड़ चुके नदीम अख्तर ने अपने समुदाय के बच्चों को आई लव मोहम्मद के नाम पर उत्तेजक नारेबाजी करने और जुलूस निकालने के लिए भड़काया था। क्षेत्र में चर्चा है कि नदीम अख्तर ने इस जुलूस को निकालने के लिए दर्जनों नाबालिग युवकों को आर्थिक सहायता भी दी थी। इसके बाद पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट, वाहन में तोड़फोड़ को अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है इन युवकों का लक्ष्य महाराणा प्रताप चौक पर पहुंचना था, लेकिन पुलिस की सतर्कता काम आई।

यूपी के कानपुर से उठी चिंगारी काशीपुर तक फैली
उत्तर प्रदेश के कानपुर में बीती चार सितंबर को आई लव मोहम्मद का पोस्टर लगाया गया था। जिसका कुछ हिंदू संगठनों ने विरोध किया। इसके बाद यूपी पुलिस ने इस मामले में 25 युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया था। तब से लेकर अब तक यूपी पुलिस के एक्शन पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। जो उत्तर प्रदेश के बाद महाराष्ट्र, गुजरात और अब उत्तराखंड के काशीपुर तक पहुंच गया। सोमवार रात काशीपुर में विरोध प्रदर्शन जुलूस के दौरान पथराव और पुलिस के साथ मारपीट की घटना सामने आई है।

अल्ली खां क्षेत्र की हर गली को मुहाने पर पुलिस तैनात
काशीपुर शहर की फिजा खराब न हो इसके लिए पुलिस-प्रशासन ने अल्ली खां क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर मुख्य मार्ग की सभी गलियों के मुहाने के अलावा चौक स्थित मस्जिद के पास फोर्स तैनात कर दी है। साथ ही क्षेत्र में पुलिस की गश्त कराई जा रही है और किसी भी तरह के वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। क्षेत्र में आंशिक कर्फ्यू जैसा माहौल नजर आ रहा है। बिना वजह किसी को कहीं आने-जाने नहीं दिया जा रहा है। साथ ही युवाओं की हर गतिविधियों पर पुलिस नजर रख रही है।

ड्रोन से क्षेत्र में की जा रही निगरानी
अल्ली खां क्षेत्र में बवाल के बाद पुलिस-प्रशासन क्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से छतों की निगरानी कर रहा है। पुलिस नजर रख रही है कहीं किसी छत पर ईंट-पत्थर को एकत्र करके तो नहीं रखा गया है। सूत्रों ने बताया कि छतों पर जो लोग नजर आ रहे हैं उनको भी चिह्नित कर उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। साथ ही अल्ली खां चौक पर बीती रात लगा आई लव मोहम्मद का पोस्टर भी पुलिस ने सोमवार को हटवा दिया है।मास्टरमाइंड राजा कॉलोनी निकट मंडी निवासी नदीम अख्तर (47), मझरा गली नंबर पांच निवासी मोहम्मद अशद (18), लक्ष्मीपुर पट्टी मझरा निवासी कामरान (19), मोहल्ला मझरा वार्ड नं. 26 निवासी मोईन रजा (26), बांसफोड़ान निवासी दानिश अली (28) व अन्य दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही 10 अन्य उपद्रवियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपद्रवियों के धरपकड़ की कार्रवाई कर रही है। किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। इस मामले में 191(2), 191(3), 121(1), 132, 221, 352, 351(2), 324, 190 बीएनएस की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। – मणिकांत मिश्रा, एसएसपी, काशीपुर

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments