काशीपुर। जगह-जगह से सवारी उठाकर ले जाने वाले ब्ला-ब्ला एप से संचालित वाहनों के खिलाफ परिवहन सख्त हो गया है। प्रवर्तन दल ने तड़के टैक्सी स्टैंड से एक ब्ला-ब्ला वाहन समेत 82 गाड़ियों का चालान कर चार वाहन सीज कर दिए। काफी समय से ब्ला-ब्ला वाहन को यात्री घर बैठे ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। यहां से कई वाहन दिल्ली, हरिद्वार और अन्य मार्ग के लिए संचालित हो रहे हैं। इसके अलावा वाहन चालक बस के किराये पर रास्ते से जगह-जगह सवारियां उठाकर ले जाते हैं। इसकी टैक्सी चालकों ने परिवहन विभाग से शिकायत की है।
सोमवार सुबह करीब छह बजे परिवहन विभाग ने टैक्सी स्टैंड से सवारी बैठाते एक वाहन को पकड़ लिया। टीम ने वाहन का चालान कर दिया है। इसके विभाग के चारों दलों ने जसपुर रोड, बाजपुर रोड, मुरादाबाद रोड पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीमों ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रास्ते से गुजरने वाले ओवरलोड वाहन, बिना नंबर प्लेट, बिना टैक्स, बिना फिटनेस में 82 वाहनों का चालान किया। प्रपत्रों के अभाव और मानकों का उल्लंघन करने पर चार वाहन सीज किए। एआरटीओ प्रवर्तन संदीप वर्मा ने बताया कि काशीपुर में टीमों ने चेकिंग अभियान चलाकर 82 वाहनों का चालान कर चार वाहन सीज किए हैं। ब्ला-ब्ला वाहनों पर विभाग की पैनी नजर रहेगी।