जीएसटी संग्रहण में उत्तराखंड का प्रदर्शन बेहतर रहा। इस बार अगस्त माह में जीएसटी संग्रहण में 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जो पिछले वर्ष की तुलना में 120 करोड़ अधिक है। राष्ट्रीय स्तर पर नौ प्रतिशत वृद्धि के साथ उत्तराखंड टॉप टेन राज्यों में शामिल है। उत्तराखंड में 2.10 लाख व्यापारी व फर्में जीएसटी में पंजीकृत हैं। अगस्त 2025 में प्रदेश में जीएसटी से कुल 816.88 करोड़ राजस्व प्राप्त हुआ। जबकि वित्तीय वर्ष 2024 में अगस्त माह में 696.58 करोड़ का राजस्व मिला था। बीते वर्ष से राज्य ने जीएसटी संग्रहण में 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है।
राष्ट्रीय स्तर पर जीएसटी संग्रहण में उत्तराखंड का प्रदर्शन बेहतर है। अगस्त तक जीएसटी संग्रहण के आधार पर उत्तराखंड टॉप टेन राज्यों में शामिल हैं। सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात के बाद उत्तराखंड का स्थान है। कई बड़े राज्यों को जीएसटी संग्रहण में उत्तराखंड ने पीछे छोड़ा है। राज्य कर आयुक्त सोनिका का कहना है कि अगस्त माह में राज्य ने जीएसटी संग्रहण में 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। त्योहारी सीजन के चलते सितंबर व अक्तूबर माह में जीएसटी से राजस्व बढ़ाने की उम्मीद है। जीएसटी चोरी करने वालों पर निगरानी रखी जा रही है। इसके लिए राज्य व जिला स्तर पर गठित टीमें टैक्स चोरी पर कार्रवाई कर रही है।