Tuesday, September 23, 2025
Google search engine
HomeCricketपिथौरागढ़ हरिकेंस ने महिला उत्तराखंड प्रीमियर लीग के पहले मुकाबले में मसूरी...

पिथौरागढ़ हरिकेंस ने महिला उत्तराखंड प्रीमियर लीग के पहले मुकाबले में मसूरी थंडर्स को दी मात

पिछली बार की चैंपियन मसूरी थंडर्स को पिथौरागढ़ हरिकेंस ने 7 विकेट से हराया

देहरादून: पिथौरागढ़ हरिकेंस ने बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर मंगलवार को महिला उत्तराखंड प्रीमियर लीग के सीज़न ओपनर में पिछले सीजन की चैंपियन मसूरी थंडर्स को 7 विकेट से पराजित किया। पूर्व थंडर्स कप्तान मानसी जोशी इस सीज़न हरिकेंस की ओर से खेलते हुए नज़र आईं और टूर्नामेंट की शुरुआत विकेट मेडन ओवर फेंक कर की। उन्होंने 2 ओवर में 1/3 का शानदार स्पेल डाला, जबकि ईशा गुलरिया और रुद्रा शर्मा ने पहली पारी में 2-2 विकेट झटके। नई कप्तान अमीषा बहुखंडी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन यह उनके दल के लिए ज्यादा फायदेमंद साबित नहीं हुआ। पावरप्ले के दौरान संघर्ष करते हुए मसूरी की टीम ने छह ओवरों के बाद सिर्फ 25/2 का स्कोर दर्ज किया। रीना जिंदल ने पारी को संभालने की कोशिश की और 37 गेंदों पर 24 रन बनाए, लेकिन 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर वैशाली तुलेरा ने उन्हें पवेलियन भेज दिया। अंततः थंडर्स की टीम 91 रन पर ऑलआउट हो गई और हरिकेंस को आसान लक्ष्य सौंपा। लक्ष्य का पीछा करते हुए मनीषा कुंवर (17 रन, 21 गेंदों पर) ने दो चौके और एक छक्का लगाकर तेज शुरुआत दिलाई। उनके आउट होने के बाद, अमीषा बहुखंडी ने विकेट लिया, मगर अनन्या मेहरा (35 रन, 39 गेंदों पर) और नंदिनी कौशिक ने 55 गेंदों पर 53 रन की साझेदारी कर टीम को जीत की ओर आगे बढ़ाया। अंततः कौशिक की नाबाद 31 (34 गेंदों) की पारी ने हरिकेंस को 17 ओवरों के भीतर लक्ष्य तक पहुँचा दिया। अनन्या मेहरा को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 3.5 ओवरों में 14 रन देकर 1 विकेट लिया और बैटिंग में भी अहम योगदान दिया। यूपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन श्री सुनील कुमार जोशी ने उन्हें ट्रॉफी और ₹10,000 का चेक प्रदान किया। शाम के मुकाबले में नीलम भारद्वाज की कप्तानी वाली टिहरी क्वीन्स का सामना श्वेता वर्मा की हरिद्वार स्टॉर्म से होगा।

उत्तराखंड प्रीमियर लीग के बारे में:
उत्तराखंड प्रीमियर लीग राज्य की प्रमुख टी20 प्रतियोगिता है, जिसका आयोजन क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड द्वारा किया जाता है। इसका पहला सीज़न सितंबर 2024 में आयोजित हुआ था, जिसमें पाँच पुरुषों और तीन महिलाओं की टीमें शामिल थीं, और सभी मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, देहरादून में खेले गए थे। लीग का उद्देश्य राज्य के उभरते क्रिकेटरों को मंच देना है, जहाँ वे भारतीय टीम और विभिन्न आईपीएल व डब्ल्यूपीएल फ्रैंचाइज़ी के खिलाड़ियों के साथ खेल सकते हैं।

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के बारे में:
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड राज्य की क्रिकेट गतिविधियों और उत्तराखंड क्रिकेट टीम का संचालन करने वाली मुख्य संस्था है।

स्पार्क स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट के बारे में:
स्पार्क एक रचनात्मक खेल इवेंट एजेंसी है, जो अपने ग्राहकों को खेल संचालन और ग्रोथ एक्सेलेरेशन प्रोग्राम्स में नवाचारों के माध्यम से मदद करती है। खेल प्रबंधन के विभिन्न क्षेत्रों में सत्रह साल के अनुभव के साथ स्पार्क ने ग्लोबल T10, राजस्थान रॉयल्स, बीसीसीआई, जयपुर पिंक पैंथर्स, रेड बुल, लिजेंड्स लीग क्रिकेट, राजस्थान स्टेट स्पोर्ट्स काउंसिल और यूएई रॉयल्स जैसी प्रमुख संस्थाओं के साथ कार्य किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments