हल्द्वानी। जीएसटी की दरों पार हुई बैठक में सोने को भी कर मुक्त रखने की मांग की गई। कारोबारियों ने पांच और 18 प्रतिशत में जीएसटी विभाग और सरकार से प्रचार प्रसार की मांग की। देवभूमि व्यापार मंडल की नगर और प्रदेश कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक में पदाधिकारियों ने जीएसटी के बदलाव पर राज्य व केंद्र सरकार का आभार जताया। उन्होंने सोने को भी जीएसटी से मुक्त करने की मांग की। कहा कि देश हर वर्ग का व्यक्ति भारतीय सोच के साथ शादी विवाह के मौके पर सोने चांदी की भी खरीदारी करता है। इसके लिए वह मुश्किल समय के हिसाब से भी सोने को बनाकर रखते हैं। बैठक में महानगर अध्यक्ष गोविंद सिंह बगड़वाल, प्रदेश उपाध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली, नगर महामंत्री राजीव जायसवाल, प्रेम चौधरी, परविंदर सिंह प्रिंस, मोईन बाबा आदि थे।
सोने को भी जीएसटी मुक्त रखने की मांग
RELATED ARTICLES