Saturday, November 15, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डपेपर लीक प्रकरण पर प्रदेश सरकार का पुतला फूंका

पेपर लीक प्रकरण पर प्रदेश सरकार का पुतला फूंका

नैनीताल/रामनगर/कालाढूंगी। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में कथित तौर पर पेपर लीक होने के विरोध में कांग्रेसियों, छात्र-छात्राओं ने धरना-प्रदर्शन कर सरकार का पुतला फूंका।नैनीताल में नगर कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर नगर अध्यक्ष अनुपम कबडवाल के नेतृत्व में मल्लीताल पंत मूर्ति के समीप धामी सरकार व यूकेएसएसएससी का पूतला फूंका गया। कबडवाल ने कहा कि धामी सरकार भर्ती परीक्षाओं को पारदर्शिता से कराने के लिए देश का सबसे सख्त कानून बनाने के दावे कर रही है। इसके बावजूद प्रश्नपत्र लीक हो रहे हैं। उन्होंने परीक्षा से एक दिन पूर्व हाकम सिंह की गिरफ्तारी पर भी सवाल उठाए। प्रदर्शन के दौरान पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल, कैलाश अधिकारी, बंटू आर्या आदि रहे।रामनगर में कांग्रेसियों ने पूर्व विधायक रणजीत रावत के नेतृत्व में रानीखेत रोड पर मुख्यमंत्री का पुतला फुंका। पूर्व विधायक रावत ने कहा कि राज्य सरकार के पारदर्शी परीक्षा कराने के दावे एक बार फिर खोखले साबित हुए। कहा कि सरकार राज्य में एक परीक्षा ही ठीक से संपन्न नहीं कर पा रही है।

उस सरकार से जनता क्या अपेक्षा करेगी। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष देशबंधु रावत, ओम प्रकाश, ललिता उपाध्याय, पुष्पा देवी, ममता आर्या आदि मौजूद रहे। कालाढूंगी, कोटाबाग, बाजपुर और आसपास क्षेत्रों के कोचिंग सेंटरों से छात्र-छात्राओं ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय पार्क में धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार और आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पेपर को निरस्त करने की मांग उठाई। कहा कि यह मामला लाखों युवाओं के भविष्य से जुड़ा है। कहा कि यदि आयोग और सरकार की मानसिकता इतनी गैर-जिम्मेदाराना होगी तो प्रदेश के बेरोजगारों का भविष्य किसके भरोसे सुरक्षित रहेगा। बाद में छात्र-छात्राओं ने कालाढूंगी एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। यहां दीपक बगडवाल, मनीष जोशी, प्रियंका बिष्ट, अंकिता, चंदू तिवारी, दीपेश जोशी, सौरभ, बादल, सचिन मेहरा, रोशन बिष्ट, अभय बिष्ट, तरुण, मनोज कुमार, नीरज कुमार, नितिन सागर, मोहित समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments