Wednesday, September 24, 2025
Google search engine
Homeअपराधबीमा कंपनी का लोकपाल बनकर ठग ने 3.97 लाख ऐंठे

बीमा कंपनी का लोकपाल बनकर ठग ने 3.97 लाख ऐंठे

हल्द्वानी। साइबर ठग ने बीमा पॉलिसी का लोकपाल बनकर एक व्यक्ति को अपना निशाना बनाया। पॉलिसी सेटलमेंट कराने के नाम पर ठग ने 11 महीने में 3.97 लाख रुपये हड़प लिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हल्द्वानी के डहरिया निवासी प्रकाश चंद्र ने पुलिस को बताया कि उसने कुछ साल पहले बीमा पॉलिसी कराई थी। जारी न रखने पर 2024 में पॉलिसी लैप्स हो गई। अगस्त 2024 में उनके पास अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉलर ने खुद को दशरथमूर्ति बीमा कंपनी हैदराबाद का लोकपाल महेश अग्रवाल बताया। आरोप है कि ठग ने लैप्स हुई पॉलिसी का सेटलमेंट कराने का झांसा देकर कहा कि क्लेम करने पर उन्हें 2.10 लाख रुपये मिल जाएंगे। इसके लिए उन्हें सिक्योरिटी के नाम पर पहली बार 28 हजार मांगे। झांसे में आकर प्रकाश ने रुपये उसके बताए खाते में डाल दिए। इसके बाद पैसा स्थानांतरित करने के लिए स्टेट कोड, जीएसटी, बैंक मेंटेनेंस फंड के नाम पर कुल 3.97 लाख रुपये ठग लिए। सितंबर 2024 से अगस्त 2025 तक 12 महीने ठग रुपये ऐंठता रहा। कोतवाल राजेश कुमार यादव का कहना है कि तहरीर के आधार पर इस मामले में धोखाधड़ी कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments